दो स्कूली बालिकाएं गंगा नदी में कूद गयीं

रिपोर्ट विकास तिवारी

दिनांकः23.04.2024 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत गंगा पक्का पुल से 02 स्कूली बालिकाएं 1.गरिमा भारती पुत्री सतीश कुमार भारती, उम्र करीब-14 वर्ष व 2.जानकी पुत्री सुरेश उम्र करीब-15 वर्ष निवासिनी ग्राम बेलवा शहंशाहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी द्वारा स्कूली बैग व साइकिल पक्का पुल चुनार पर रखकर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा ली गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों/गोताखोर की मदद से तलाश/खोजबीन कर दोनों बालिकाओं का शव बरामद कर लिया गया है, परिजन मौके पर मौजूद हैं । थाना चुनार पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!