बेसहारों को दिया उपहार नेकी घर पहुंचा गरीबों के द्वार

जौनपुर

बेसहारों को दिया उपहार नेकी घर पहुंचा गरीबों के द्वार

जौनपुर!आजमगढ़ की सीमा से सटे आरा गांव में आज नेकी घर युवा टीम द्वारा गरीब अनाथ बेसहारा लोगों के बीच कपड़े एवम् बच्चों को किताबें वितरित किया गया, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने,वृद्ध लोगों के पेंशन बनवाने हेतु लोगों की मांग की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत आरा गांव में जो कि जनपद के आखिरी छोर पर स्थित आजमगढ़ से सटा हुआ है जिसपर अधिकतर लोगों की नजरे पहुंच नही पाती,आज उक्त गांव में पहुंच कर नेकी घर टीम के लोगों द्वारा गरीबों मे कपड़े बच्चों को कपड़े,किताबें,चाकलेट इत्यादि बांट कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कुछ बच्चों का स्कूलों में दाखिला टीम द्वारा कराया जा रहा है विधवा/वृद्ध जनों के पेंशन के लिए कार्य किया जा रहा है टीम के युवाओं ने कहा कि अगर सभी लोग मानव सेवा अपना धर्म मान लें तो आसपास के बेसहारे, बच्चों को भीख न मांगना पड़े,अनपढ़ न रहना पड़े,बुजुर्गो को वृद्धाश्रम न जाना पड़े

युवा टीम ने अपील किया कि रविवार का दिन केवल गरीब अनाथ बेसहारा लोगों के लिए समर्पित करें अधिक से अधिक लोग नेकी घर टीम से जुड़े ताकि “मानव सेवा मानव द्वारा” करते हुए मानवता का धर्म पर चलकर पुण्य प्राप्त किया जा सके,आज टीम में चंदन विश्वकर्मा,संदीप मौर्य,सर्वेश मौर्य,जियालाल,कन्हैया लाल,रामजीत मास्टर,सौरभ सिंह,मुन्ना प्रधान,जितेंद्र शर्मा,महेंद्र मौर्य डॉ आर एन प्रजापति आदि लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!