रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर 79 लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी मानिक चंद्र तिवारी मां विंध्यवासिनी शक्ति पीठ की विधिवत पूजन अर्चन करके मां विंध्यवासिनी धाम के जनता जनार्दन से अपने विजय होने का आशीर्वाद मांगा । मां और मां के दरबार के संतों का आशीर्वाद लेकर मिर्जापुर संसदीय चुनाव में अपने प्रचार प्रसार का बिगुल फूंका। मां के दरबार व धाम से आशीर्वाद लेते हुए। 96 विधानसभा के लोगों से सम्पर्क करके उनके समस्याओं से अवगत होते हुए। हर समस्याओं का समाधान होगा आश्वासन दिया। कहा आप लोगों के आशीर्वाद से जीत हासिल होगी । मिर्जापुर में कोई समस्या रहने ही नहीं दूंगा । इनके बचनों से जनता अति प्रभावित हुई। श्री तिवारी लालगंज,दुबार , दीपनगर, पटेहरा,सुगापांख का दौरा किया। जनता से सम्पर्क किया । उनके समस्याओं से अवगत हुए। जनता के कुछ समस्याओं का तत्काल में इनके द्बारा हल किया गया ।