गैर/बाह्य जनपदों में मतदान ड्यूटी हेतु जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

रिपोर्ट विकास तिवारी

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत गैर/बाह्य जनपदों में मतदान ड्यूटी हेतु जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना —*

आज दिनांकः 22.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन ग्राउंड में मतदान ड्यूटी हेतु लगे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मीरजापुर से गैर/बाह्य जनपद हेतु भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है । ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । निर्वाचन मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे । ब्रीफिंग के पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे पोलिंग पार्टी प्रभारी को मेडिकल किट प्रदान कर अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने व सकुशल मतदान कराने हेतु शुभकामनाएं देकर उनके बसों को हरी झंडी दिखाकर गैर/बाह्य जनपद हेतु को रवाना किया गया ।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!