भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में क्रमशः पांच चरणों में बैठक सम्पन्न हुई

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज दिनांक 21 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी के नेतृत्व में क्रमशः पांच चरणों में बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी काशी क्षेत्र / प्रदेश महामंत्री / राज्यसभा सांसद मा0 अमरपाल मौर्य जी रहे । प्रथम चरण में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि अपने – अपने विधानसभा के बूथों तक संपर्क करना शुरू कर दें तथा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं । साथ में अनेक संगठनात्मक बातों पर चर्चा किया । इसी क्रम में द्वितीय चरण में लोकसभा प्रबंधन समिति बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी जी द्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए जीत का मंत्र दिया तथा बताया कि आप सभी चुनाव अभियान के प्रथम कड़ी है । आप लोगों के माध्यम से ही कार्यकर्ता प्रेरित होकर जन – जन से सम्पर्क करेंगे और उनकी मेहनत के बदौलत ही पार्टी चुनाव में पहले से शानदार प्रदर्शन करेगी । भारतीय जनता पार्टी विकास के बल पर ही चुनाव लड़ती है । केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता के हित के लिए कार्य की है । के साथ – साथ अन्य संगठनात्मक बातों को बताया । तत्पश्चात् सभी मोर्चों की बैठक के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष तथा उनकी टीम प्रत्येक विधानसभा में अपना – अपना बैठक कर मोर्चा को मजबूत करें । खास तौर पर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी अतिशीघ्र अपना बैठख सम्पन्न करें । इसी प्रकाश आगे चतुर्थ चरण की बैठक में जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 की जीत के लिए संगठनात्मक चर्चा किया और योजनाएं बनाया । अंतिम चरण में मा0 मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य पार्टी के सभी ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका / पंचायत चेयरमैन के साथ भी बैठक किया । बैठक के संयोजक / संचालन लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा ने किया ।

उक्त बैठक में जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, मा0 विधायक नगर पं0 रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रवि शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, ज्ञान प्रकाश दूबे, शिव शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, आनन्द मैनी, अमित कुमार सिंह के साथ मोर्चा अध्यक्ष दिनेश सिंह किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, आभा पटेल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, सिद्धार्थ मिश्र मोंटी भाजयुमो जिलाध्यक्ष, राम कुमार विश्वकर्मा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष, राजेश कुमार अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष, राजन वर्मा एस0टी0 मोर्चा जिलाध्यक्ष के साथ फोरम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!