*उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की की गयी औचक जाँच*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर 20 अप्रैल 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खान अधिकारी, मीरजापुर, मानचित्रकार, खनिज विभाग, मीरजापुर एवं खनिज मोहर्रिर, मोहा खनिज विभाग, मीरजापुर की टीम द्वारा दिनांक 01 अप्रैल, 2024 से 20 अप्रैल, 2024 तक विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP / ओवरलोड परिवहन करने वाले 19 वाहन को थाना अदलहाट में, 27 वाहन को थाना अहरौरा में, 04 वाहन को पुलिस चौकी मण्डी समिति में, 01 वाहन को थाना-चील्ह में, 14 वाहन को पुलिस चौकी टेढ़वा में, 11 वाहन को थाना-मड़िहान में, 07 वाहनों को थाना-हलिया में, 01 वाहन को पुलिस चौकी नदिनी में, 02 वाहन को थाना कछवां में, 05 वाहन को पुलिस चौकी करनपुर में, 04 वाहन को थाना-बरकछा में तथा 01 वाहन को पुलिस चौकी कजरहट में सीज कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इस प्रकार कुल 96 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP/ ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकडा गया तथा M-Check के द्वारा 25 वाहनों का कुल रू0 10,00,740.00 का चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति धनराशि की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25,000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 115.00 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन/ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
उक्त के अतिरिक्त अवैध भण्डारण की प्राप्त शिकायतों के कम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) / प्रभारी अधिकारी (खनिज), शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में खान अधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 20.04.2024 को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में औचक स्थलीय जाँच की गयी। जाँच में पाया गया कि जनपद मीरजापुर की तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में श्री संजय सिंह पुत्र श्री जगदम्बा सिंह नि0 ग्राम दादरा, मीरजापुर के पक्ष में दिनांक 07.06.2023 से दिनांक 07.06.2024 तक की अवधि हेतु उपखनिज सा० बालू की मात्रा 20,000 घन मी0 के लिए भण्डारण अनुज्ञप्ति स्वीकृत है। मौके पर लगभग 2500 घन मी0 सा0 बालू का भण्डारण पाया गया जो कि श्री सुजीत सिंह के खनन पट्टा क्षेत्र नदिनी से ई0एम0एम0-11 के माध्यम से नियमानुसार भण्डारण किया गया है।इसी प्रकार तहसील मड़िहान अन्तर्गत स्थापित स्टोन कॅशरों में राजस्व व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जॉच की गयी। जॉच में 03 स्टोन केंशर में गिट्टी / बोल्डर के अवैध भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत की गयी है। बिना भण्डारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किये किसी भी खनिज का भण्डारण किया जाना अवैध माना जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।