पुलिस द्वारा एकराय होकर मारपीट कर लोक परिशांति भंग करने एवं हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट विकास तिवारी

*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एकराय होकर मारपीट कर लोक परिशांति भंग करने एवं हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*

थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.04.2024 वादी रमेशचन्द्र पुत्र सोमारू लाल निवासी शुक्लहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के होटल में खाना खाने के दौरान आपस में साजिशन वाद विवाद करने तथा होटल मालिक(वादी) एवं उसके पुत्र व होटल कर्मियों द्वारा बीच बचाव किया गया तो अभियुक्तों द्वारा गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए एकराय होकर धारदार हथियार, लाठी डण्डों से वादी व उसके पुत्र को मारने पीटने, होटल कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने तथा होटल के सामानों की तोड़फोड़ कर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-68/2024 धारा 147,148,307,323,336,504,506,427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन के पास से आज दिनांकः17.04.2024 को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.सुनील कुमार प्रजापति पुत्र रमेशचन्द्र प्रजापति, 2.किशन सोनकर पुत्र पतालू सोनकर निवासीगण शुक्लहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 3.राज यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.04.2024 को उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी सुभाष हरिजन पुत्र विसुन प्रसाद निवासी ग्राम बनरही थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*

थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.03.2024 को लालगंज क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी के साथ दुष्कर्म करने तथा मारने पीटने, गाली गलौज देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-62/2024 धारा 376,323,504,506,427 भादवि व 3(1)द,ध व 3(2)(V)a एससी/एसटी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः17.04.2024 को उप-निरीक्षक सुभाष यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से वांछित अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र राजू निवासी रानीबारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2.450 किग्रा अवैध गांजा बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.04.2024 को उप-निरीक्षक दौलत राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक अभियुक्त दीपू करवल पुत्र राजू करवल निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के पास से 2.450 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0- 62/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP64J1978 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

 

*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना कछवां-01

थाना हलिया-01

थाना जिगना-02

थाना ड्रमण्डगंज-01

थाना अदलहाट-03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!