थाना हलिया पुलिस द्वारा शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 09 राशि गोवंश बरामद

रिपोर्ट विकास तिवारी

*थाना हलिया पुलिस द्वारा शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 09 राशि गोवंश बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना हलिया पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः17.04.2024 को थाना हलिया पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ड्रमण्डगंज की तरफ से कुछ गो-तस्कर पिकअप में क्रूरता पूर्वक गोवंशो को लादकर वध हेतु ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा ड्रमण्डगंज बार्डर बह्द ग्राम महुगढ़ समौती के पास से सघन चेकिंग कर पिकअप सवार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता हनुमान पुत्र हिंचलाल निवासी तिखोर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर बताया गया । पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप में क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे हुए कुल 09 राशि गोवंश(05 राशि बैल, 03 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा) बरामद हुए । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-43/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याःUP67BT1380 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*विवरण पूछताछ—*

गिरफ्तार अभियुक्त हनुमान उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सड़क के किनारे जगह-जगह बैठे गोवंशो को पकड़ कर जोडे-जोडे में बांधकर पिकअप में लादकर बिहार के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहा था कि पकड़ा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*

हनुमान पुत्र हिंचलाल निवासी तिखोर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।

*विवरण बरामदगी—*

09 राशि गोवंश (05 राशि बैल, 03 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा).

*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय —*

ड्रमण्डगंज बार्डर के पास ग्राम महुगढ़ समौती से, आज दिनांकः17.04.2024 को समय 04.30 बजे ।

*पंजीकृत अभियोग—*

मु0अ0सं-43/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*

थानाध्यक्ष हलिया-विष्णु प्रभा सिंह मय पुलिस टीम ।

उप-निरीक्षक श्यामलाल थाना हलिया मय पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!