RIPORT VIKASH TIWARI
नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है तो रामनवमी को श्रीराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। नवरात्र शक्ति – पूजा और शक्ति – संचय का आध्यात्मिक पर्व है । यह पर्व संस्कृति और समाज के सरोकारों से भी जुड़ा हुआ है।
इस कड़ी में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, के तीनों शाखाओं में प्राइमरी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको रोमांचित और पुलकित कर दिया। प्रार्थना सभा में कथक नृत्य, नृत्य नाटिका और देवीगीत के साथ भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देवी रूप में सजी बच्चियां अत्यंत आकर्षक लग रही थी।
बच्चों की तैयारी में संगीत शिक्षिका और नृत्य शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा। सभी अध्यापक और बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
शक्ति एवं सद्बुद्धि प्रदायिनी माँ दुर्गा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कल्याणकारी दृष्टि सभी देशवासियों पर सदैव बनी रहे।