RIPORT VIKASH TIWARI
विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2024 के अष्टम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता के साथ मुस्तैद रहकर दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं के साथ सेवाभाव रखते हुए सुगम दर्शन-पूजन कराने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सहयोग कर सेवाभाव से मां विन्ध्यवासिनी देवी के सुगम एवं सुलभ दर्शन भी कराए जा रहे है ।