वाराणसी के मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ विंध्याचल देवी धाम में विधिवत मंत्रोचार के साथ किया दर्शन पूजन

RIPORT VIKASH TIWARI

मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विंध्याचल पहुंच कर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ विधिवत दर्शन-पूजन कर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। दर्शनोपरांत
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गंगा तट स्थित पक्का घाट का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जिलाधिकारी के साथ विधि विधान पूर्वक धाम स्थित हवन कुंड में हवन इत्यादि करने के पश्चात गंगा तट पर पक्का घाट का भी अवलोकन करते हुए गंगा नदी के मनोरम तट का वर्णन किया। जिलाधिकारी ने पक्का घाट, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि साफ सफाई से लेकर सभी आवश्यक सेवाएं चुस्त व दुरुस्त होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में आने आने वाले दूर-दूर के दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को स्पष्ट रूप से साफ सफाई की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!