जलीलपुर गांव में कूड़े का अंबार लोगों का जीना हुआ दुश्वार
रिपोर्ट: पड़ाव संवाददाता उदय प्रकाश पांडे
चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड पड़ाव के जलीलपुर गाव मे प्रधान के पोते द्वारा एक गली मे रास्ता बनवाने के नाम पर कूडे का अंबार जो कि लगभग 42 ट्रैक्टर कचरा कुड़ा ला कर गिरा दिया गया है जिससे कि वहां के रहने वाले लोगों को उसी कूडे मे से आना जाना हो रहा है और भयंकर बदबूदार महक का सामना करना पड़ रहा है /
बताते चलें कि जहा नवरात्रि मे लोगों के घरों मे माँ शक्ति के आगमन को ले कर साफ़ सफाई का विशेष महत्व होता है वही जलील पुर मे इस बदबूदार गली से हो कर लोग पूजा पाठ करने के लिए इसी रास्ते से जाने के लिए मजबूर ग्रामीण पड़ाव संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान प्रधान दुर्गावती पत्नी लालता प्रसाद गौड का पोता बबल उर्फ अमित गौड जिसको की लोग ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि भी बता रहे है और उसी के द्वारा रास्ता बनवाने के नाम पर यहा लगभग 42 ट्रेक्टर कुड़ा ला कर रख दिया गया है जिससे कि संक्रमित बीमारिया भी होने का पूरी तरह से खतरा है जिस कारण आज जलील पुर ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया .
प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करने मे रमेश सिंह,अमर नाथ सिंह, राम जी अवस्थी, अमित विश्वकर्मा , गौतम गौड, जय निगम,शैलेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, राजेंद्र पांडे, रजनी गुप्ता, लक्ष्मी ,पूनम पांडे जानकी पांडे , सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे