हौसला बुलंद चोरों ने सड़क पर खड़ी मैजिक (वाहन) पर किया हाथ साफ़

पड़ाव चंदौली

पड़ाव संवाददाता : उदय प्रकाश पांडे

पड़ाव ।मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के पड़ाव रामनगर रोड भोजपुर गावं मे बीती रात खड़ी मैजिक को चोरों द्वारा चुरा लिया गया ।वाहन मालिक पीड़ित ने पुलिस को 112नम्बर पर सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल मे जुटी

पीड़ित के अनुसार बेचू यादव भोजपुर निवासी मैजिक वाहन वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय मे बच्चों को लेकर आने जाने कार्य करता है, रोजना अपनी वाहन अपने एक परिचित चाय के दुकान के सामने पड़ाव रामनगर रोड के किनारे पर खड़ा करता था। रोंज की भांति शनिवार रात को भी उसी जगह वाहन खड़ी कर कुछ ही दुरी पर रोड पर सम्मो माता मंदिर है और नवरात्रि का समय होने के वज़ह से रात मे पूजा पाठ कीर्तन आदि कार्यक्रम था और बिजली न होने के कारण बेचू भी उसी कार्यक्रम मे सम्मलित था और लगभग 2बजे रात तक मैजिक वाहन उसकी नजर मे थी और ज़ब 2बजे के बाद वह सोने चला गया और सुबह 4:30 बजे उठ कर ज़ब रोड पर आया और आकर देखता है तों उसकी वाहन गायब थी तों उसने काफी पूछताछ की पर कोई जानकारी न होने पर 112 नम्बर पर सुचना देने के बाद जलीलपुर चौकी पर लिखित मे चोरी की सुचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल मे जुट गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!