RIPORT VIKASH TIWARI
विंध्याचल , मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी मंदिर पर यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाते समय एक नकली पंडा को मंदिर पर ड्यूटी करते तीर्थपुरोहितो पकड़ा । सुबह करीब नौ बजे से न्यू व्ही आई पी मार्ग से तीर्थपुरोहितो वाली पंक्ति में एक व्यक्ति पंडा लोगो के लिए निर्धारित वेष भूषा में कुछ यात्रियों को लेकर मंदिर में जा रहा है , तभी ड्यूटी पर तैनात तीर्थपुरोहित आशुतोष पाठक की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी उन्होंने उस व्यक्ति को टोका और अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा , व्यक्ति कई बहाने बनाने लगा । संदिग्ध प्रतीत होने पर तीर्थपुरोहितो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जहां उसकी शिनाख्त सोनू बिंद पुत्र कमला बिंद निवासी गोसाईपुरवा के रूप में हुई । पुलिस उसे कोतवाली ले गई । कोतवाल दया ओझा ने इस बात की पुष्टि की और यह भी बताया की उसे जेल भेजा जा रहा है । नवरात्र के दौरान किसी भी बड़ी घटना से निपटने के लिए लिए भारी पुलिसबल के अलावा आतंकी निरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है , जिससे यह प्रतीत होता है की मेला को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है । ऐसे में पंडो के लिए निर्धारित ड्रेस कोड में अक्सर बाहरी श्रद्धालु भी देखे जाते है । आवश्यक है की मंदिर परिसर में ऐसे संदिग्धों की पहचान पत्र की सघन जांच पड़ताल हो अन्यथा किसी दिन इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है ।