RIPORT VIKASH TIWARI
विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2024 के छठे दिन पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में मां विन्ध्यवासिनी, माँ कालीखोह, माँ अष्टभुजा का विभिन्न जनपदों, प्रदेशों एवं देश-विदेश से दर्शन पूजन करने आये वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुजन के साथ मीरजापुर पुलिस के ड्यूटीरत् पुलिसकर्मियों द्वारा विनम्र व्यवहार करते हुए सेवाभाव के साथ सहयोग कर पंक्तिबद्ध कराते हुए तथा वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव के साथ सहयोग कर सुगमतापूर्ण दर्शन कराया जा रहा है । इसी क्रम में महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन का विशेष ध्यान रखते हुए धाम सुरक्षा में अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेवाभाव के साथ सहयोग कर सुगमतापूर्ण दर्शन कराया जा रहा है ।