RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर 12 अप्रैल 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा पूरे जनपद में तरह-तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को आगामी एक जून 2024 को अपने मताधिकार को शत प्रतिशत करने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। रोडवेज परिसर में विन्ध्याचल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बच्चों द्वारा लगाये गये पोस्टर, स्लोगन का निरीक्षण कर बच्चों की सराहना की गयी।
चैत्र नवरात्र मेला विंध्याचल में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम। रोडवेज परिसर विंध्याचल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्री शिव इण्टर कालेज के छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनपद में 75 प्रतिशत प्लस मतदान के प्रति दिया गया संदेश। कार्यक्रम के अन्तर्गत के0बी0पी0जी0 कालेज, बी0एल0जे0 इण्टर कालेज, जी0आई0सी0 इण्टर कालेज विन्ध्याचल की छात्राओं के द्वारा अलग-अलग मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत पर लोक नृत्य कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति अपील की गयी।
मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद की अन्र्तराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता एवं उनकी पार्टी के द्वारा जागरूकता के प्रति ‘‘करने चलो मतदान सुना भईया, बहनी हमार…’’, ‘‘सखी जनता के आई त्यौहार चला मतदान करी…..’’ व ‘‘आवा चली वोट दे आई पिया सबके समझायी पिया न….’’ आदि कई गीत प्रस्तुत कर लोगों को एक जून 2024 को मतदान पर्व के दिन अपने मताधिकार को प्रयोग करने के प्रति संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित सम्बन्धित विद्यालयों व कालेजो के प्राचार्य उपस्थित रहे।