श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के संस्थापक विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव जी का प्रेस वक्तव्य

RIPORT VIKASH TIWARI

अखिल ब्रह्मांड के नायक इस राष्ट्र के आत्मा और परमात्मा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी का प्राकट्य दिवस यह देश आदि और अनादि काल से मना रहा है। मीरजापुर नगर मेंअंदर प्रभु श्री राम जी के प्राकट्यदिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा विगतअनेक वर्षों से संपूर्ण मीरजापुर वासियो के सहयोग और आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शोभायात्रा निकाली जाती है इस शोभायात्रा में अगणित कार्यकर्ता जुड़कर प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा को दिब्यता प्रदान करते हैं।
इस वर्ष प्रभु श्री राम जी का प्राकट्य दिवस आगामी 17 अप्रैल को है ।उक्त अवसर पर परंपरागत संगमोहाल स्थिति श्री हनुमान मंदिर से भव्य और दिव्य शोभायात्रा एक बार पुनः राम भक्तों के सहयोग और समर्थन से निकलेगी ।शोभायात्रा की जन जागरण की दृष्टि से 14 अप्रैल को बाइक रैली एवं 15 अप्रैल को मातृशक्ति के नेतृत्व में एक स्कूटी जनजागरण यात्रा भी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.बजे निकाली जाएगी। इस वर्ष श्री राम जन्मोत्सव सभा यात्रा समिति के पदाधिकारी श्री विवेक बरनवाल अध्यक्ष मयंक गुप्ता संयोजक श्री रविशंकर साहू प्रभारी श्री महेश तिवारी सर्व व्यवस्था प्रमुख मनोज दमकल व्यवस्था प्रमुख कोषाध्यक्ष राज महेश्वरी बाइक रैली के प्रमुख प्रांजल सिंह मातृ शक्ति के नेतृत्व में स्कूटी जन जागरण यात्रा दोपहर 2.बजे रेलवे स्टेशन से प्रमुख श्री शिखा अग्रवाल जी हैं । समस्त इसके साथ-साथ एक बहुत बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी हैं ।
समस्त राम भक्तों से विनम्र निवेदन है कि पूर्व की भाति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के प्राकट्य दिवस को एक बार पुनः आप स्मरणीय बनाएं।
पत्रकार वार्ता के दौरान रामनवमी शोभायात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष ओपी गुप्ता संरक्षक संतोष गोयल संरक्षक मनोज दमकल मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा के प्रभारी ऋषि सिंह प्रांजल प्रभारी रविशंकर साहू उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल राजेश सिन्हा आदि लोगों उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!