RIPORT VIKASH TIWARI
मड़िहान मिर्जापुर तहसील मड़िहान के अधिवक्ता समिति के द्बारा दिनांक 10-4-2024 को आवश्यक बैठक प्रार्थना 9-4-2024 के क्रम में की गई। बैठक करके उपजिलाधिकारी मड़िहान के कार्यो एवं व्यवहार पर चर्चा करके। उनके कार्य व व्यवहार में तानासाही की झलक मिलती देख अधिवक्ता समिति मड़िहान ने उपजिलाधिकारी के कार्य व व्यवहार की घोर निन्दा करते हुए क्षोभ प्रकट किया । समिति के सभी सदस्यों की सर्व सम्मति से उपजिलाधिकारी के न्यायालय का अनवरत बहिष्कार जारी रखने का प्रस्ताव किया गया। अधिवक्ता समिति मड़िहान तब तक उपजिलाधिकारी के न्यायालय का अनवरत बहिष्कार करेंगे। जब तक उपजिलाधिकारी अपने कार्य व व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाते हैं।