RIPORT VIKASH TIWARI
मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के पटेहरा पुलिस चौकी के अन्तर्गत बृहस्पतिवार के शाम ग्राम अम़ोई के पास कलवारी से दीपनगर यात्री लेकर जा रहा आटो को ट्रक चालक अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें आटो सवार 2 अबोध बच्चे सहित 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर से रोड़ पर भयंकर रूदन देख गांव वाले घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। गांव वालों के मदद से सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया गया। घायलों का इलाज जारी है।