संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार के सुबह शोभी गांव में खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत ब्यक्ति के मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार विक्रम उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सीता राम निवासी शोभी ।बुधवार के सुबह खेत में पानी भरने गये थे। वहां अचेतावस्था में मिलें जानकारी होने पर परिजन मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये। जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। इनके अचानक मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।