रिपोर्ट विकास तिवारी
*चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024 के दूसरे दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश—*
विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2024 के दूसरे दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुजन का सेवाभाव से सहयोग करते हुए पंक्तिबद्ध कराने तथा वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव से सहयोग कर मां विन्ध्यवासिनी का सुगम दर्शन कराये जाने का निर्देश दिया गया ।