पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्र व ईद-उल-फितर त्यौहारों के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

रिपोर्ट  विकास तिवारी

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्र व ईद-उल-फितर त्यौहारों के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर दिलाया सुरक्षा का एहसा —*

आज दिनांकः 11.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा नवरात्र, ईद-उल-फितर व लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नगर क्षेत्र इमामबाड़ा, कंतित व विन्ध्याचल आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन, एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पूरे जनपद में क्षेत्राधिकारीगण एवं प्र0नि0/थानाध्यक्षगण द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है । यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एल.आई.यू., प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा व थानाध्यक्ष विन्ध्याचल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!