RIPORT VIKASH TIWARI
मिर्जापुर। नगर स्थित पक्का पोखरा के पास पुलिस कालोनी के नजदीक आर्या हार्डवेयर एण्ड सेनीटरी वेयर्स की दुकान का उद्घाटन सायं सात बजे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन श्यामसुन्दर केसरी समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
दुकान के मालिक रोहित मौर्या ने बताया कि दुकान खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो हार्डवेयर का समान खरीदने के लिए शहर 6 से 7 किलोमीटर प्रतिदिन जा रहे है और उनका समय भी नाजायज लग रहा है इन तमाम कठिनाईयों का समाधान हो जायेगा । क्योकि हमारे यह सस्ते दाम अच्छी कम्पनी के सारे समान उपलब्ध है।