भाजपा स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया गया

RIPORT VIKASH  TIWARI

पार्टी संस्थापक और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया/ कार्यालय और घरों पर पार्टी ध्वज फहराया

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस को महानगर अध्यक्ष आनंद त्रिवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में बूथ स्तर पर जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा बृहद स्तर पर मनाया गया। इस अवसर पर कैसरबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रातः राज्यसभा सांसद बृजलाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा और विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी का ध्वज फहराया। पार्टी कार्यालय और बूथ स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर महापुरुषों को स्मरण किया गया। जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर भी पार्टी का ध्वज फहराया। पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बूथ स्तर पर बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठके आयोजित की गई और बूथ पर घर-घर संपर्क कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए गए। नमो ऐप के माध्यम से माइक्रो डोनेशन भी कराया गया।…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!