औराई के कैयर मऊ गांव के पंचायत भवन का सीएमओ भदोही ने किया औचक निरीक्षण

*औराई के कैयर मऊ गांव के पंचायत भवन का सीएमओ भदोही ने किया औचक निरीक्षण।*

रिपोर्ट विकास तिवारी

औराई तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कैयर मऊ के पंचायत भवन पर गुरुवार को सीएमओ भदोही संतोष कुमार चक ने औचक निरिक्षण किया। जहा उन्होंने पहुंचते ही एनएम अर्चना से विभिन्न पहलुओं पर बात की और हिदायत भी दी ।वही आगनवाडी बहनो ने जब मीटिंग का पैसा न मिलने की बात कही तो संबंधित विभाग से 2 दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा वही आसा ने दिलवरी का पैसा न मिलने की बात कही जिसपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई अधीक्षक देवेश पांडेय को तत्काल संज्ञान में लेकर निवारण करने के लिए निर्देशित किया।

आप को बता दे कैयर मऊ काफी बड़ी आबादी वाला गांव है यहां 7 आसा 5 आगनवाड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!