चकिया – विकासखंड के सिकंदरपुर गांव में विधायक कैलाश खरवार व ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पत्नी सत्यप्रकाश गुप्ता के अथक प्रयास से एक बड़ा लाभ मिला। गांव में कई वर्षो से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिससे लो बोल्टेज की समस्या आये दिन आ रही थी। लेकिल विधायक कैलाश खरवार व ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता के अथक प्रयास से गांव को 250 केवीए का ट्रांसफार्मर मिल गया। उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगते ही गांव वालों ने खुशी जाहिर किया। वहीं विधायक व ग्राम प्रधान का भी आभार जताया। ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के आग्रह पर विधायक कैलाश आचार्य के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत सिकंदरपुर को 100 केवीए से क्षमता वृद्धि करके 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का तोहफा मिला। जिससे लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण हो गया। वहीं अब ग्राम वासियों द्वारा विधायक एवं ग्राम प्रधान का आभार प्रकट किया गया।