RIPORT VIKASH TIWARI
मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के दीपनगर गीता ज्ञान पब्लिक स्कूल के बच्चे नये शैक्षणिक सत्र पर आपस में रोली चंदन लगाकर गुब्बारा वितरण करते हुए खुशियां जाहिर की । बच्चों में नये सत्र व नये क्लास के लिए आज का दिन उमंग से भरा रहा। गुरू जनों का अभिवादन करते हुए बच्चे आशिर्वाद लेते हुए नजर आए। आपस में गले मिलते हुए नये सत्र के शैक्षणिक सत्र को जोश लगन से पुरा करने का वादा किया। इस अवसर पर स्कूल के एम डी सुनील यादव बच्चों में जोश भरते नजर आये। सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।