RIPORT VIKASH TIWARI
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में खान अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 01/04/2024 को रात्रि में जनपद के तहसील सदर स्थित ग्राम-जोपा खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम-जोपा में साधारण बालू के अवैध खनन/परिवहन में 01 ट्रैक्टर संलिप्त पाये जाने पर थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पुलिस चैकी नदिनी की अभिरक्षा में दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त कोतवाली कटरा के अन्तर्गत पुलिस चैकी मण्डी समिति में 04 वाहनों, थाना अहरौरा के अन्तर्गत 03 वाहनों को गिट्टी के अवैध/ओवरलोड परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इस प्रकार कुल 08 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले कशर प्लाण्ट/पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रू0 25,000/- शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को लगभग रू0 12.00 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति/ जुर्माना की दूसली की प्राप्ति होगी। जनपद में अवैध खनन/परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।