वोट फार वोट मतदाता जागरूकता रैली 04 अप्रैल को विन्ध्याचल दीवान घाट से फतहा घाट तक

RIPORT VIKASH TIWARI

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व जनपद में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप के मार्ग निर्देशन में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने हस्ताक्षर कर मतदाताओं को अधिक से अधिक अपने मताधिकार प्रयोग करने के प्रति संदेश दिया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा भी हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान को जनपद में प्रभावी ढंग से करने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में स्वीप टीम के साथ बैठक कर वृहद कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में दिव्यांग बंधुओं को ट्राई साइकिल व ई रिक्शा रैली को संयुक्त रूप से विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक निकालकर जागरूकता लाने का निर्देश दिव्यांग कल्याण अधिकारी को दिया। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता साइकिल रैली, सेल्फी प्वाइंट, चित्रकला व वाद विवाद प्रहितयोगिता, रंगोली, मतदाता जागरूकता भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को आयोजित कर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु कार्य योजना बनायी गयी। इसी क्रम मे विभिन्न बैंको में बैनर लगवाने तथा बैंको द्वारा मोबाइल वैन चलाकर मतदान के प्रति जागरूक करने, बैंको हेल्प डेस्क, हस्ताक्षर अभियान आदि भी लगवाने का निर्देश दिया गया। मतदाता प्रीमियम लीग के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग तथा विभाग व विकास विभाग, तहसील व ब्लाक स्तर पर क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता आयोजन पर भी विचार विर्मश किया गया। चुनार किला पर भी मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित मतदाता जागरूकता मेला आयोजित करने पर भी बल दिया गया। इसी क्रम में दिनांक 04 अप्रैल 2024 को विन्ध्याचल दीवान घाट से फतहा घाट तक प्रातः 08 बजे से वोट फार वोट के तहत वृहद नाव रैली निकाली जायेगी जिसमें स्कूली बच्चों के साथ अधिकारी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूकत किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिसे जो दार्यित्व दिया गया है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करे ताकि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मिर्जापुर, विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, संतोष कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा आज अपने-अपने कार्यालय में, विकास खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी च तथा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान एवं पंचायत सहायक एवं ग्राम सचिव के द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने भाग लिया ,जिला अधिकारी महोदय द्वारा लोगों से अपील किया गया कि आप सभी लोग स्वयं मतदान करें तथा बढ़ चढ़कर और लोगों को एक जून 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करें यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ,मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी लोगों से जागरूकता का अभियान को घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करते हुए वोटः बढ़ाएं जिला पंचायत अधिकारी स्वच्छ भारत में ग्रामीण की टीम स्वच्छाग्रही द्वारा सफाई कर्मचारी से लेकर पंचायत सहायक एवं ग्रामवासियों से अपील किया गया कि आपका दायित्व अपना वोट देना यह हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, इंजीनियर जिला पंचायत शोभाराम वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!