संचारी अभियान में रोगों को दूर करने के लिए 10 विभागों की होगी सहभागिता
रिपोर्ट विकास तिवारी
संचारी अभियान शुरू
10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
दस्तक अभियान के तहत आशा आभा कार्ड बनाने की मिली जिम्मेदारी
मिर्जापुर। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित परिसर में रैली को अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर शोभना दूबे ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने बताया कि यह अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभियान के सम्बन्ध में पहले ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा बहुओं, एएनएम समेत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही इस बार के दस्तक अभियान के दौरान जिले की समस्त आशाओं को यह निर्देशित किया कि वे दस्तक अभियान के दौरान सभी का आभा कार्ड भी बनाने का कार्य करेगी जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर तैनात नोडल द्वारा लिया जायेगा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकिशोर अहिरवार ने बताया कि इस अभियान में नगरपालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग, पंचायती विभाग, पेयजल, पशुपालन, बाल विकास विभाग समेत तमाम विभागों के सहयोग से साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा। जल भराव व गंदगी के स्थानों पर लार्वा को नष्ट करने के लिये दवाओं का एक महीने तक लगातार छिड़काव किया जायेगा। सभी विभागों के सहयोग से संचारी रोगों को नियन्त्रण करनेका प्रयास किया जायेगा। इस अभियान में डोर-टू-डोर दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। उसके बाद व्यक्तियों का उपचार करने का काम किया जायेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान को सफलता के लिए ब्लाक स्तरीय नोडल बनाये गये है। जो ब्लाक स्तर पर अभियान की समीक्षा करेंगे। अभियान के लिए 2058 टीमों का गठन किया गया है। जिसको ब्लाक स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है। अभियान के दौरान मच्छर से होने वाले बीमारियों को खात्मे के लिए जनसमुदाय का सहयोग लिया जायेगा। कूड़ा का निस्तारण करके जल को एकत्र न होने दें। जल का निकासी नियमित हो। नगर व मुहल्लों के लोग अपने -अपने तरीकों से साफ-सफाई के कार्य में विभाग का सहयोग करें। उनका कहना है कि समुदाय में जागरूकता लाकर ही खत्म किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के अलावा अपर शोध अधिकारी आर0के0 राय, डॉक्टर व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्दशेखर मिश्र ने किया।
अभियान के दौरान चार बातों का रखा जायेगा
1. बुखार रोगियों की सूची
2. आईएलए रोगियों की सूची
3. क्षय रोग से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची
4. कुपोषित व्यक्तियों की सूची