अधिकारीयों को घर जाते ही जंगलों की कटिंग सूरू।

RIPORT VIKASH TIWARI

मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत मड़िहान वन क्षेत्र के जंगलों में कटिंग लगातार हो रही है । विगत दो दिनों से तो जंगलों की कटिंग लोगों के द्बारा झूंड बनाकर किया जा रहा है । त्वहारों के चलते लोगों द्बारा जंगलों की कटिंग आम बात हो गई है। जानकारी अनुसार इस समय मड़िहान वन कार्यालय पर कर्मचारीयों व अधिकारीयों का अकाल पड़ा हुआ है। वन क्षेत्र में न कोई दौड़ा करने जा रहा न कार्यालय पर कोई है। इसलिए मनमानी ढंग से वन की कटिंग करके लोग वन को उजाड़ रहे हैं। न कोई बोलने वाला है न टोकने वाला। यहां तक कि वन के विशालकाय पेड़ों को काटकर लोग आरा मशीन पर व्यापार के लिए सेल कर रहे। वनक्षेत्रा अधिकारी व कर्मचारी छूट्टी मना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!