RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर । विंध्यधाम में श्रद्धालुओं से लगातार हो रहे दुर्व्यवहार पर पुलिस व जिलाप्रशासन के अधिकारियों ने स्थानियों को सुनाई खरी खरी । स्थानीय कोतवाली में सायं साढ़े छह बजे से दुकानदारों , वाहन स्टैण्ड कर्मियों तथा स्थानियोँ के संग अपरपुलिसअधीक्षक नगर नीतेश कुमार की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर , क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता , अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका जी लाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानियों संग बैठक आहूत हुई । बैठक में क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा की अपने आचरण को सुधारिए अगर श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की अभद्रता होती है तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध गुंडा , गैंगस्टर तथा रासुका जैसे गंभीर मामले पंजीकृत किए जायेंगे । ऐसी करवाई की जायेगी की जवाब पीढ़ियों को भी देना पड़ जायेगा । ईओ नगरपालिका ने नवरात्र में निर्धारित मूल्य सूची जो वाहन स्टैंडों के लिए निर्धारित होते है उसे आम दिनों में भी लागू करने की बात कही । एसपी सिटी ने कहा की इस पावन नगरी में मां से बड़ा कोई नही है , मां के दण्ड से भी कोई बचेगा नही । दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की शिकायत पीएमओ ऑफिस तक पहुंचती है । हमे करवाई करने का खुला निर्देश जारी किया गया है । हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है पर व्यवस्था बिगाड़ने वालो को गंभीर परिणाम भुगतने होगे । मैं जानता हूं की ऐसा करने वालो की संख्या आप सब में से कुछ लोग ही करते है । अगर ऐसा हुआ तो आने वालों दिनों में सारे वाहन स्टैंडों का संचालन जिलाप्रशासन स्वयं करेगी जो अपलोंगो को लिए हितकारी नही होगा । आप लोगो से यही अपेक्षा है की ऐसे लोगो के विरुद्ध हमारी सहयोग करें ।