RIPORT VIKASH TIWARI
आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दस्तक अभियान के तहत लक्षण युक्त व्यक्तियो का विवरण ई कवच पोर्टल पर करेंगीअपलोड
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी एक अप्रैल से प्रारम्भ होकर 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर अन्र्तविभागीय समन्वय से सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना के तहत जिस विभागीय अधिकारी को जो कार्य अभियान के तहत सौपे गये है पूरी समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागीय अधिकारी विशेषकर स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा समुचित व्यवस्थाए पहले से सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान के साथ सेनीटाइजेशन व मच्छर रोधी दवाओं की फागिंग नाले व तालाबो तथा नगरीय क्षेत्र के नालियों में एन्टी लार्वा, आदि का छिड़काव के साथ ही कूड़ा का निस्तारण समुचित ढंग से प्रत्येक दिन कराया जाए। उन्होने संचारी रोग अभियान व दस्तक अभियान के लिये गठित समितियो को निर्देशित करते हुये कहा कि वे डोर टू डोर सर्वे करना सुनिश्चित करायेंगे तथा बीमार व बुखार से पीड़ित अथवा लक्षण युक्त व्यक्तियो/बच्चों को तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करायेंग साथ ही कुपोषित बच्चों व महिलाओं को वितरित की जाने वाली पुष्टाहार ससमय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में संचारी रोग के बीमारियों पर नियंत्रण करने हेतु झाड़ियों की कटाई के साथ ही बेहतर साफ सफाई कार्य योजना बनाकर सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकनगुनिया डारिया, मलेरिया, डेंगू आदि जैसी बीमारियों व संचारी रोगो से जुड़े अन्य बीमारियों के लक्षण पाये जाने पर जनपद के अन्र्तविभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पपर अभियान को गति प्रदान करते हुये अपने विभाग से सम्बन्धित दायित्वों का युद्ध स्तर पर सुनिश्चित करायेंगे। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सुअर बाड़ो या अन्य पशु आश्रय स्थलों के आस पास विशेष सफाई पर बल देने हेतु अपने अधीनस्थो को निर्देशित करे ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम स्तरीय अधिकारियों व सफाई कर्मियो को अपने ड्यूटी से रहकर दायित्यों का निर्वहन करने तथा जलभराव वाले क्षेत्रो में एन्टी लार्वा आदि का छिड़काव कराते हुये यह सुनिश्चित कराये कि अनावश्यक कही जल भराव की स्थिति न होने पायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों में संचारी रोग अभियान के बारे में गोष्ठियां आदि आयोजित कर उन्हे जागरूक करना तथा स्कूलो के आस पास व स्कूलो शौचालयों सहित स्कूल परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत लक्षण युक्त व्यक्तियों का विवरण ई-कवच पोर्टल पर प्रत्येक दिन अपलोड करेंगे बुखार अथवा लक्षणयुव्यक्तियों की सूची, आई0एल0आई0 रोगियो की सूची, क्षय रोग लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया व काला जार रोगो लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची अभियान के प्रारम्भ में ही बनाने इसी के साथ क्षेत्रावार ऐसे मकानो/स्थलों जहां पर मच्छरो प्रकोप अधिक व प्रजनन पाया गया हो कि सूची निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर सम्बन्धित को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि दोनों अभियान के तहत जिन व्यक्तियों को जो दायित्व दिया गया हैं वे सभी विभाग अन्र्तविभागीय समन्वय से कार्य करते हुये अपने दायित्यों का निर्वहन करे ताकि अभियान कों सफल बनाते हुये लोगो के जीवन सुरक्षित किया जा सकें। उपरोक्त सभी अभियान विशेषकर विन्ध्याचल नवरात्र मेला के दौरान तथा गंगा के किनारे गांव में विशेष प्राथमिकता देते हुये एन्टी लार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य अन्र्तजनपदीय विभागो के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, अहरौरा, कछवा, चुनार, डब्लू0 एच0ओ0 के प्रतिनिधि, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश व अन्य सम्बन्धित चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।