डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर के प्रांगण में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड के वीकेंड कैंप का आयोजन

RIPORT VIKASH TIWARI

कैंप का उद्धघाटन विद्यालय की तीनों शाखाओं की प्रधानाचार्या के माध्यम से संयुक्त रूप से हुआ।
शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी शिविरार्थियों को शिविर के माध्यम से आयोजित क्रियाकलाप से जीवन जीने की कला में दक्षता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के इस प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर नेतृत्व का विकास , हस्तकला, टीम भावना तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग कर लक्ष्य की प्राप्ति ,आत्म निर्भर होना, आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास खेल-खेल के माध्यम से स्काउटिंग के प्रशिक्षण से अत्यंत आसानी से बच्चे सीख जाते हैं जो आज के बदलते परिवेश में सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिविर के प्रथम दिन बच्चों को टोलियों में विभाजित कर तीरंदाजी ,घुड़सवारी, पिस्टल शूटिंग, लेडर ब्रिज, मंकी ब्रिज , टनल क्रॉसिंग, कमांडो ब्रिज, वाचिंग टावर, रोपजंपिंग, टेंट पिचिंग, जिग -जैक आदि का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया तथा कैंप के दूसरे दिन वर्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता , कार्ड मेकिंग (होली ) , मार्च पास्ट रिपोर्टिंग सैल्यूटिंग इत्यादि प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा विजेता टोलियों के बच्चों को मुख्य अतिथि अपराजिता सिंह द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह अपराजिता सिंह ,लोहिया तालाब ब्रांच की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव , प्राइमरी विंग को-ऑर्डिनेटर निहारिका सेठ ,नारघाट शाखा की‌ प्रधानाचार्या दरक्क्षा मेहरून तथा संकट मोचन शाखा की प्रधानाचार्या बनर्जी मैम तथा एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
शिविर में लगभग 110 (स्काउट ,गाइड, कब बुलबुल )उत्साह पूर्वक भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!