सूखा राहत से सम्बन्धित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा विकास खण्ड स्तर पर भी स्थापित किये जाए कंट्रोल रूम

RIPORT VIKASH TIWARI

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आगामी गर्मी के दिनो में पेयजल से प्रभावित क्षेत्रो में पेयजल समस्या के समाधान हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंहव जिलाधिकारी भदोही विशाल कुमार सिंह, जनपद सोनभद्र व भदोही के मुख्य विकास अधिकारी दोनो जनपदो के सभी सम्बन्धित अधिकारी बैठक में शामिल हुये। जनपद मीरजापुर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर आयुक्त प्रशान डाॅ विश्राम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, अधिशासी अभियन्ता जल निगम व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई के अलावा नगर पालिका के अधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने सूखा राहत एवं पेयजल समस्या के सम्बन्ध में मण्डल तीनो जनपदो के सम्बन्धित अधिकारियों से पेयजल समस्या के समाधान हेतु पहले से ही कार्य योजना बनाकर तैयारियां करने का निर्देश दिया। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तीनो जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की तैयारी कार्य योजना बनाकर पहले से पूर्ण करा लें तथा जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु विकास खण्ड स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि विकास खण्डवार ग्राम पंचायतो में उपलब्ध टैंकरो का विवरण उपलब्ध कराते हुये सभी उपलब्ध टैंकरो की साफ सफाई तथा टैंकर ले जाने हेतु वाहनो की नाम व मोबाइल नम्बर की सूची भी प्रारूप में तैयार करे। टैंकरो में पानी भरने के लिये जल स्रोत का चिन्हाकंन विकास खण्ड अथवा ग्राम पंचायतवार जहां उपलब्ध हो पहले से ही चिन्हाकंन कर लिया जाय। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में व नगरीय क्षेत्रो में सभी हैण्डपम्पो का सर्वे करा ले यदि कही मरम्मत अथवा रिबोर की आवश्यकता हो तो उसे समय रहते सुव्यवस्थित करा लिया जाये। उन्होने कहा कि सभी रिबोर होने वाले हैण्डपम्पों का विवरण भी कार्य योजना के तहत उपलब्ध कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि मानव के साथ-साथ पशुओं जीव जन्तुओं के लिये पेयजल की व्यवस्था हेतु विकास खण्डो में व पंचायत स्तर पर प्याऊ एवं चरही, नगरीय क्षेत्रों में भी उन्होने सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नगरीय क्षेत्र में विशेषकर सोनभद्र में जहां टैंकरो से पानी आपूर्ति की जाती हैं वहां सभी व्यवस्थाए पहले से सुनिश्चित कराते हुये ट्यूबलेंट, समरसेबुल आदि का सर्वे कराते हुये मरम्मत व सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि गर्मी के दिनो में किसी को पेयजल की कोई समस्या न आने पाये इसके लिये सभी मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर पर साप्ताहिक बैठक कर मानिटरिंग भी सुनिश्चित करें। उन्होने पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को देते हुये कहा कि नगर पालिकाओं व ग्राम पंचायतो में स्थापित गौ आश्रय स्थलों पर पेयजल, चारा आदि की व्यवस्था समुचित मात्रा में सुनिश्चित करायी जाय।
मण्डलायुक्त ने बैठक मे उपस्थित तीनो जिलाधिकारियों से आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत भारी व हल्के वाहनो की उपलब्धता, कार्मिको की संख्या आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!