RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर, 16 मार्च
केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कचहरी परिसर में सांसद निधि से निर्मित होने वाले महिला अधिवक्ताओं/ महिलाओं के उपयोग हेतु महिला शौचालय का शिलान्यास किया। इस शौचालय का निर्माण लगभग 14 लाख रुपये की लागत से की जायेगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार उपाध्याय व सचिव श्री कैलाश यादव को उपहार स्वरूप डायरी व कप- प्लेट भेंट की। महिला शौचालय के निर्माण का शिलान्यास करने पर बार एसोसिएशन, सचिव व समस्त अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता कोमल बिंद, निरंजना, सुनीता गुप्ता, मनीषा गुप्ता, बबिता जयसवाल, आशीष दुबे, सीमा, नीलम शुक्ला, कविता सिंह राजपूत, ओम नारायण मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिवक्तागण सहित अपना दल एस के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।