RIPORT VIKASH TIWARI
मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को देवरी कलां मड़िहान में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का सीएम के द्बारा वर्चुअल शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि वाणिज्य केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मां सरस्वती के चित्र के समीप जाकर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ द्बारा 11 बजे विश्वविद्यालय का वर्चुअल शिलान्यास होना है। शिलान्यास के पहले डीएम मिर्जापुर प्रियंका रंजन व कमिश्नर मुत्थु स्वामी विश्व विद्यालय के वर्चुअल शिलान्यास का जायजा लिया ।माना गया कि कार्यक्रम में 10000हजार लोग पहुंचे । ठीक सुबह 11 बजे सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद से लाइव आकर मड़िहान क्षेत्र के देवरी कलां में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय वर्चुअल शिलान्यास किये। उसके बाद वाणिज्य केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल। व राज्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी त्रिपाठी व डीएम प्रियंका रंजन, विश्वविद्यालय का शिलान्यास विधि विधान से किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्बारा देश के लिए किये गये अदभुत कार्यों का वर्णन किये ।कार्यक्रम की तैयारी पूरी कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी बाखूबी लगे रहे हैं। साफ सफाई भी भव्य कराया गया था। कार्यक्रम सफलता पूर्ण कराने में एडीएम शिवप्रकाश शुक्ला की अहम भूमिका मानी जा रही है। जनता को सही व सुरक्षित स्थान पर बैठाने की जिम्मेदारी बाखूबी निभायें। इनके व्यवस्था में सभी जनता को फुड पानी की प्रयाप्त व्यवस्था पाई । जनता मोदी की जयकारे करते हुए खुशी खुशी निकली। कार्यक्रम में वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल , मिर्जापुर सिटी विधायक रत्नाकर मिश्र , छानबे विधायक रिन्की कोल ,रामशकल , सहकारी समिति के चेयरमैन जगदीश पटेल व मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल व आला अधिकारी गड़ मौजूद रहे हैं।