RIPORT VIKASH TIWARI
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल स्तर पर अन्र्तजनदीय प्रतियोगिता बालक/बालिका आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित 10 खेलो की प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने का प्रस्ताव/अनुमोदन किया गया। उन्होने एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती, फुटबाल, हाकी, हैण्डबाल, ताईक्वान्डो, बैडमिन्टन आदि उपरोक्त 10 खेलो की बालक/बालिका वर्ग में अन्र्तजनपदीय प्रतियोगिता के आयोजन पर होने वाले व्यय के मानक का प्रस्ताव/अनुमोदन प्रदान किया गया। मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन माह जून, 2024 में कराये जाने का अनुमोदन हुआ। मण्डलायुक्त द्वारा मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिाताओं में प्रतिभागी खिलाड़ियों को जनपद से मण्डल पर आने व जाने का किराये का भुगतान सम्बन्धित खिलाड़ियों के खाते में हस्तान्तरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील/जिला स्तर पर ट्रायल्स कराकर चयनित टीम/खिलाड़ियों को मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु निर्देश किया गया। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय प्रतियोगिता आयोजन पर होने वाले व्यय का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिया। बैठक में उप निदेशक युवा कल्याण मनोज यादव, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।