CHANDAULI UP
जिला क्रिकेट संघ चंदौली और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में खेले गए मैच में टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय ने सलमान मार्बल करारी को 40 रन से हरा के फाइनल में प्रवेश किया टॉस हार के पहले खेलते हुए टारगेट स्पोर्ट्स ने बीस ओवर में सात विकेट पे 155 रन बनाए जिसमे उत्तम ने 48 रन उमेश यादव ने तेज़ 35 रन और रोहित ने 22 रन बनाए सलमान मार्बल की तरफ से गौरव यादव ने तीन विकेट विवेक और अभिषेक नाथ ने दो दो विकेट हासिल किए जवाब में सलमान मार्बल्स की टीम 17 वे ओवर में सिर्फ 115 रन पे ऑल आउट हो गए अभिषेक नाथ ने 32 रन आलोक ने 16 रन और गौरव ने 14 रन बनाए टारगेट स्पोर्ट्स की तरफ से उमेश ने तीन विकेट और रोहित चंदन ने दो दो विकेट हासिल किए अंपायर सूरज यादव और सचिन थे रेफरी असद अब्बास थे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उमेश यादव को आयोजक शौजब हुसैन ने दिया