VARANASI UP
आज पूर्वांचल कप अंडर 16 प्रतियोगिता के पांचवे दिन क्वार्टर फाइनल में एक मैंच खेला गया जिसमें बीबीसीए बनाम राज स्पोर्ट एकेडमी के बीच खेला गया बीबीसीए ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें विकास तिवारी ने 41 बाल पर सर्वाधिक 62 रन बनाएं वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राज स्पोर्ट अकैडमी के खिलाड़ि 18 ओवर में ही 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गये।जिसमें भोलू यादव ने 38 बाल पर 53 रनो का योगदान किया बालिंग में बीबीसीए की तरफ से शुभम ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार बीबीसीए ने राज स्पोर्ट एकेडमी पर शानदार 50 रनों की जीत दर्ज की। इसमें मैन ऑफ द मैच विकास तिवारी रहे।
इस बीच मुख्य रूप से सचिव अविनाश पांडेय ओम प्रकाश सिंह रणजी क्रिकेट खिलाड़ी रहे अरविंद श्रीवास्तव सहित संस्था के सदस्य और खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे।