DOMRI VARANASI
पडाव क्षेत्र के डोमरी गांव के मैदान में आगामी आठ मार्च से कराया जाना है जो की तेरह मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए संगठन के सचिन अविनाश पांडेय ने बताया कि उक्त मैच मे चंदौली व वाराणसी जनपद सहित आस पास के जिलों के कुल 10 टीमें टीमें भाग लेंगी । यदि और भी टीम आयेगी तो उनके लिए भी कमेटी के निर्णय पर भागीदार बनाई जाएगी। वही पूरे मैच में कमेटी द्वारा जारी नियम व शर्त की प्राथमिकता सभी टीमों को रखनी है। संस्था के अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अत्यधिक लाभ पहुंचाते हुए उनको आगे ले जाने वाला है।वही संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया की क्रिकेट के क्षेत्र में चंदौली से सहित वाराणसी और अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ियों को ऊपर जाने का अवसर प्रदेश से अब तक नहीं मिल पाया है इसलिए इस कार्य को करने के लिए हम लोगों ने यह बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश चौरसिया सीमा पटेल ओमप्रकाश पटेल पीयूष गुप्ता सहित संस्था के खिलाड़ी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।