RIPORT VIKASH TIWARI
मिर्जापुर। राष्टी स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनियुक्त एएनम को लगातार प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी आरबीएस के प्रबन्धक राकेश तिवारी ने दी।
राकेश तिवारी ने बताया कि एएनम को लगातार टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके तहत 25 एएनम को प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र भी जिले जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅक्टर अनिल ओझा के द्वारा देने का कार्य किया गया है। प्रशिक्षण के सभी एएनएम को वैक्सीन के गुणवत्ता के अलावा क्षेत्रो में जाने के बाद लोगो को टीकाकरण के बारे समेत तमाम मुद्दो पर विस्तारपूर्वक बताने का कार्य किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान आरबीएस के टीम के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर वीरेन्द्र चैधरी भी मौजूद रहे।