RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगलवार को पांच वार्डो संगमोहाल,बथुआ,डंगहर,पुरानी दशमी और बरौंधा वार्ड में पहुंचकर वेंडिंग जोन,टेंपो स्टैंड,आरसीसी सड़क,इंटरलॉकिंग सड़क,नाली और रिटेनिंग वाल के निर्माण कार्यों का विधि-विधान से पूजन अर्चन शिलान्यास किया। डंगहर वार्ड में संगमोहाल ओवर ब्रिज के नीचे टेंपो स्टैंड का निर्माण के साथ ही आयुक्त कार्यालय के सामने पथ विक्रेताओं के वेंडिंग जोन भी बनाया जायेगा।नगर के संगमोहाल,बथुआ,पुरानी दशमी और बरौंधा वार्ड में इंटरलॉकिंग सड़क,सीसी रोड,नाली मरम्मत सहित अन्य कार्यों को कराया जायेगा।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की वार्ड भ्रमण और जनता की मांग पर 15वे वित्त से इन कार्यों को कराया जा रहा है।आज पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया गया है।संविदाकारो को जनहित में जल्द से जल्द से इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। डंगहर वार्ड में वेंडिंग जोन और टेंपो स्टैंड बनाया जा रहा है।जिससे पथ विक्रेताओं और टेंपो चालको को सहूलियत मिलेगी।वार्ड भ्रमण के दौरान किए गए वादों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।पीएम मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर विकास की और तेजी से अग्रसर होगा।इस मौके पर सभासद शिवम कुमार,सतीश उपाध्याय,इंद्रजीत सिंह पटेल,संदीप तिवारी,हुकुम चंद मौर्या,अलंकार जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।