इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा: अनुप्रिया पटेल

RIPORT VIKASH TIWARI

मीरजापुर जनपद के 39वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण का एक वृहद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने दीप प्रज्वलित कर वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मिर्जापुर के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु जीवन रक्षक सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” और “सबका प्रयास” के विजन को साकार करते हुए  दिव्यांगजनों के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण तथा उनके लिए एक समावेशी एवं सुगम्य वातावरण तैयार करने हेतु विभिन्न केन्द्रीयकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि हमारे दिव्यांगजनों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के प्रति काफी संवेदनशील है। दिव्यांगजनों के हितों की रक्षा एवं उनका सर्वागीण विकास हमारी सरकार की सोच, प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है। दिव्यांगजनों को शारीरिक रूप से सशक्त करते हुए उनके सर्वांगीण विकास लक्ष्य के साथ  ‘एडिप योजना’ का संचालन किया जा रहा है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जिले के दिव्यांगजन जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर हैं, विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता अथवा दुर्बलता जैसे देखने-सुनने की दिव्यांगता, लोकोमोटर दिव्यांगता इत्यादि से पीड़ित हैं, को शारीरिक रूप से सशक्त करने के लिए ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ॰ वीरेद्र कुमार जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए मीरजापुर के दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
दिसंबर में हुआ था परीक्षण शिविर:
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सरकार की ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण प्राप्त करने की पात्रता के मूल्यांकन और पंजीकरण के लिए मिर्जापुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पिछले साल 7 नवंबर से 5 दिसंबर, 2023 के दौरान विशेष मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया गया। इन विशेष शिविरों के दौरान, मिर्जापुर जिले के 2389 दिव्यांगजनों को आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया था और आज जनपद के दिव्यांगजनों को योजनांतर्गत नि:शुल्‍क सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थी दिव्यांगजनों को स्वावलम्बी व सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा।
3423 सहायक उपकरण वितरित:
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जीवन सहायक वितरण कार्यक्रम के तहत मिर्ज़ापुर में 1844 दिव्यांगजनों को 2.39 करोड़ मूल्य के 3423 सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।
वितरित सहायक उपकरणों का विवरण निम्नवत हैः-
उपकरणों का नाम – संख्या

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 142
ट्राईसाइकिल।               996
फोल्डिंग व्हील चेयर।      210
बैसाखी।                      904
वॉकिंग स्टीक (छड़ी)।    440
एडीएल किट।                05
सेल फोन।                     04
वॉकर।                          09
ब्रेल केन फोल्डिंग।          20
सुगम्य केन।                 109
स्मार्ट फोन।                   06
सी.पी. चेयर।                15
रोलेटर।                        22
श्रवण यंत्र (कान की मशीन) 184
कृत्रिम अंग एवं कैलीपर।    357
कुल   3423

इस अवसर पर मा. विधायक नगर पंडित रत्नाकर मिश्रा, मा. विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा. विधायक छानबें श्रीमती रिंकी कोल, जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन श्री जगदीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजी० राम लौटन बिंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी,P.A.C सेनानायक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एलिम्को प्रबंधक एस सेन गुप्ता, एलिम्को सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी, होमगार्ड जिला कमांडेंट बीके सिंह सहित प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, श्रीमती राधिका बेलदार, कुमारी नीलम पटेल, संतोष विश्वकर्मा, उमाशंकर सोनी, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा भाजपा व अपना दल एस के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!