गांव गरीब और किसान ,झुग्गी झोपड़ी का इंसान शिक्षित बेरोजगार नौजवान अनुप्रिया के खिलाफ लड़ेगा चुनाव

RIPORT VIKASH TIWARI

लगातार दो बार विगत 10 वर्ष से जिले की सांसद रही अनुप्रिया पटेल इस बार केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हैं। फिर भी मीरजापुर में सन्नाटा है। जिले में न तो व्यापार बढ़ा और न ही किसी उद्योग की स्थापना हुई । आखिर तीसरी बार वह किस मुँह से जनता के बीच वोट माँगने जायेगी। उक्त उद्गार कछवा स्थित तिवारी लान में जनसंवाद कार्यक्रम में व्यक्त किया।
कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का चुनाव आते ही ढपली बजाया जा रहा है। पति पत्नी दोनों मंत्री है। एक केंद्र में तो दूसरा प्रदेश में। लेकिन इन्होंने अपने फंड से कितना काम कराया यह जांच का विषय है। जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की परम्परागत योजनाओ पर अपना स्टीकर लगकर चमचो के द्वारा विकास का ढोल पीटा जा रहा है। जनता जानना चाहती हैं। आखिर सांसद निधि से कहा विकास हुआ।
दस वर्षो से ठगी जा रही मीरजापुर की जनता 2024 लोकसभा का चुनाव अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लड़ रही है।
इस बार मीरजापुर अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा। वह अपने अस्तित्व और अस्मिता की लड़ाई लड़ेगा, हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगा।
ठगा गया
गांव – गरीब और किसान, झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाला इंसान तथा शिक्षित -बेरोजगार नौजवान अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा । जिले का हर गली, हर सड़क, हर खेत, हर खलिहान, अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। इस बार अनुप्रिया पटेल को कोई भी व्यक्ति या शक्ति चुनाव नहीं जीता सकती। जनता ने दस वर्षो में पहचान लिया है। अब और लूटने और चरने के लिए मीरजापुर जिले की जमीन नही दी जायेगी।
जन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुन्ना मिश्रा , राजकुमार बिन्द,शेखर उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता , प्रभाकर दूबे, प्रदीप पटेल,सुरेश पटेल,आनन्द त्रिपाठी, राजेश सिन्हा, अभय सोनकर, रामलाल मौर्य, संतोष राय,अभय सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर चौबे जिला पंचायत सदस्य तथा संचालन सत्यम गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!