RIPORT VIKASH RIWARI
मीरजापुर शहर के तेलियागंज में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर शाखा की नगर कार्यकारणी की बैठक आज 3 मार्च को नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसके एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र व जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ल उपस्थित रहे ,उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों , सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर प्रदेश के फार्मासिस्ट बंधुओ की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और कार्यवाही करने की अपील की ,आज की बैठक में सभी सदस्यों को मनोनयन प्रमाणपत्र दिया गया , नगर अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने मनोनयन प्रमाणपत्र को अपने दुकान में लगा कर रखे यह हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है , बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठनमंत्री दिलीप गुप्ता नगर उपाध्यक्ष विजय जायसवाल,जीवेश श्रीवास्तव,नगर महासचिव राकेश कुमार गुप्ता , नगर सचिव रवि गुप्ता, धीरज गुप्ता , नगर कोषाध्यक्ष भावेश शुक्ला सहित सभी कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे ।