CHANDAULI UP
चकिया, चन्दौली । उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा
भावनाओं का उद्घाटन लखनऊ
से वर्चुअल के माध्यम से लाइव
किया। जिला चन्दौली में एकमात्र
अन्नपूर्णा चयनित भवन.विकासखंड चकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर
योगी अन्नपूर्णा भवन का भी उद्घाटन वर्चुअल तौर पर पर आदित्यनाथ ने किया। ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा भवन का सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक कैलाश खरवार आचार्य, जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अन्नपूर्णा भवन का सिकंदरपुर में उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सकुशल संपन्न रहा। चकिया उपजिलाधिकारी कुंदन कपूर ने
अन्नपूर्णा भवन से लोगों को मिलने वाले लाभ को बताया कहा कि इसमें लाभार्थी को बिना किसी भेदभाव के उसके हक व अधिकार को दिया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग उत्तर प्रदेश सरकार के निगरानी में रहेगी साथ ही अन्नपूर्णा भवन से लोग जेनेरिक दवा भी प्राप्त कर सकेंगे
उसके लिए प्राप्तकर्ता का आवश्यक प्रमाण पत्र होना चाहिए। अन्नपूर्णा भवन के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान चकिया ब्लाक के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या, जिला
पंचायत सदस्य दीपक पासवान, पूर्व प्रधान चेतन सिंह मौर्य, प्रधान अरविंद गुप्ता, प्रधान हसमतुल्लाह, पूर्व प्रधान विनय
पाठक, बीडीसी संजू पटेल,विधानसभा सोशल मीडिया सहसंयोजक विनीत मोदनवाल एवं भारी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।