अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की बैठक संपन्न

RIPORT VIKASH TIWARI

मीरजापुर। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर मंडल विंध्याचल की बैठक संरक्षण के कैंप कार्यालय न्यू कॉलोनी महुवरिया पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल जुडिशल मजिस्ट्रेट मिर्जापुर रहे श्री गोपाल दत्त दुबे जी उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने किया तथा बैठक का संचालन संरक्षण के जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही जनपद में संगठन की मजबूती पर मैराथन चर्चा किया गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत सरकार निर्वाचन आयोग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जी के सहमति पर जनपद भदोही के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे कुशल पांडे को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए श्री शारदा प्रसाद मिश्र को जनपद भदोही का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में श्री रामकृष्ण जी को तहसील अध्यक्ष मेजा प्रयागराज जनपद तथा श्री विनोद पाल जी को नगर भदोही का नया महामंत्री एवं मिर्जापुर नियुक्त किया गया। तथा मिर्ज़ापुर नगर में तकरीबन 70 पदाधिकारी की नए दायित्व को देते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्पेशल जुडिशल मजिस्ट्रेट श्री गोपाल दत्त दुबे जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण गरीबों पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। गरीबों के साथ हो रहे न्याय के खिलाफ खड़ा होना ही और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद करना ही मानवाधिकार है । मानवाधिकार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि मिर्जापुर मंडल में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण गरीबों की आवाज है । जहां पर अन्याय होगा वहां पर अन्याय के खिलाफ यदि कोई संगठन खड़ा होगा तो उसे संगठन का नाम है अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण। हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति के न्याय के लिए उसके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहना है । उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलने का निर्देश समस्त जिला अध्यक्षों को दिया । बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिद खान ने कहा कि मानवाधिकार की तहत एक व्यक्ति आम आदमी की आवाज बनकर सेवा के लिए संकल्पित हो यही मानवाधिकार होना चाहिए । बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री सुजीत कुमार वर्मा एडवोकेट ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में आगामी चुनाव के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संरक्षण मतदाता जागरूकता अभियान चलने का कार्य करेगी । बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष अभय कुमार त्रिपाठी जिला सचिव आशीष श्रीवास्तव विंध्याचल नगर अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी महताब अली जिला कोषाध्यक्ष डॉ राजेश श्रीवास्तव जिला सचिव राजीव श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष भदोही श्यामलाल मौर्य जिला सचिव शिव स्वरूप श्रीवास्तव भदोही से श्रीनाथ यादव प्रदेश सचिव व प्रभारी भदोही रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ सोनकर मॉरिस कुरैशी जिला प्रभारी मिर्जापुर सुजीत कुमार जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल तिवारी असगर अली नंदन मलिक राजकुमार भोजवाल नारायणपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता तीनों जनपदों से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!