औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यूपीसीडा के कार्यों का लोकार्पण

औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यूपीसीडा के कार्यों का लोकार्पण

Varanasi UP

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के संरक्षक डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा द्वारा किए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया, इस अवसर पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व में प्रदेश में जब दूसरी सरकार थी, तब रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की हालत इतनी खराब थी कि उधमी चन्दौली से पलायन कर रहे थे,यहाँ न सड़क थी और न नाली थी , तब डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय चन्दौली के सांसद बन कर आए और उन्होंने यहाँ की स्थिति देख कर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों से वादा किया कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो इस औद्योगिक क्षेत्र को वे प्रदेश का एक मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बना देंगे। ततपश्चात उनके प्रयासों से फेज-1 और फेज-2 में कंक्रीट की सड़क 1282.74 लाख व 505 लाख रुपये , औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में आर.सी.सी नाली 422.30 लाख, दोनों फेज में ले- आउट गाइड मैप,साइनएज लेन बोर्ड 170.58 लाख, औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में प्रशाशनिक भवन के जीर्णोद्धार का कार्य 40.23 लाख फेज 1 और फेज 2 में सार्वजनिक शौचालय 18.67 लाख, पावर हाउस में लगे 10 एम बी ए का ट्रांसफॉर्मर आदि का लोकार्पण किया।

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाँ की आगे भी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की कोई भो समस्या होगी तो वे त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निदान करेंगे जिससे चन्दौली प्रदेश का एक मॉडल औद्योगिक हब बनेगा ।

मंत्री का स्वागत यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक आर के चौहान व अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने किया , तत्पश्चात देव भट्टाचार्य ने कहा कि इस अवसर पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी जी के द्वारा किये गए अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नही जा सकता,क्योकि उनके द्वारा पूर्व में स्वीकृत किये गये कार्यो के अतिरिक्त 67 करोड़ का एक और स्वीकृति दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है,जिसमे फेज-2 में 7 किलोमीटर आर.सी.सी नाली व फेज -1 में 8 किलोमीटर आर.सी.सी नाली तथा रोड के दोनों तरफ 2-2 मीटर पेवर ब्लॉक, दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में पार्को का बाउंड्रीवाल और सुंदरीकरण , दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा को देखते हुए सी सी कैमरा , सेंट्रल कंट्रोल कमांड के साथ, दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के चौराहों का सौंदियकरण,नेक्सटिंग हट, बस शेल्टर, फेज 1 में एन्ट्री गेट व ट्रक पार्किंग आदि तमाम कार्य जिससे दोनों औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का एक मॉडल बनेगा।

कार्यक्रम के उपस्थित विशिष्ट अतिथि दीनदयाल नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि उद्यमियों की हर सम्भव मदद किया जाएगा। संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेस्वर जायसवाल ने किया

इस अवसर में एसोसिएशन के महामंत्री सतीश गुप्ता, सचिव अजय राय, कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी, राकेश जायसवाल, जग्गनाथ ,वैभव वर्मा, हरिवंश सिंह, विज्ञान चंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!