रिपोर्ट विकास तिवारी
राज्यपाल ने रेडक्रास मीरजापुर द्वारा गोद लिए गए 150 टी बी मरीजो को कम्बल पौष्टिक सामग्री और हाइजेनिक किट वितरित किया।
आई टीआई मैदान मे आयोजित समारोह मे राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने सामग्री वितरित करते हुए रेडक्रास के स्वयंसेवको का आह्वान किया कि टीबी कुष्ठ रोगियो को आर्थिक और सामाजिक सहयोग की जरूरत है। इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए। इस अवसर पर चेयरमैन आशुतोष दूबे संरक्षक सिद्धनाथ सिंह सचिव डा0गुलाब वर्मा प्रबन्ध समिति के सदस्य मनीष दूबे ,फिरोजअंसारी,अशोक कुमार ,कमलेश दूबे,यशोवर्धन आदि ने सहयोग किया।